Monday, October 27, 2025

PM Modi : राष्ट्र सेवा पर जोर – मोदी बोले, “यह केवल सरकारी नौकरी नहीं, राष्ट्र सेवा का मौका है”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर में आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र (जॉब लेटर) वितरित किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए नियुक्त कर्मियों को संबोधित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

Furnace blast: रायगढ़ एनआरवीएस प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आपको सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं मिली है, बल्कि राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है। जब आप ईमानदारी और समर्पण से काम करेंगे, तो यह देश की प्रगति में आपकी भागीदारी होगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से विभिन्न विभागों में नई भर्तियाँ जारी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, और इस विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से देश के विकास में अपना योगदान देने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This