Monday, October 27, 2025

Sand Transportation: एसडीएम के रेत परिवहन रोकने से मचा ग्रामीणों में बवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Sand Transportation गरियाबंद। मैनपुर जनपद क्षेत्र के बोइरगांव पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीएम द्वारा रेत परिवहन रोकने के विरोध में जमकर हंगामा किया। करीब 60 से 70 ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ, पैदल 10 किमी चलकर मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे और “होश में आओ” के नारे लगाए।

Murder Revealed: धरमजयगढ़ में डबरी हत्याकांड का पर्दाफाश, दो युवकों ने साथी की हत्या की

ग्रामीणों ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम द्वारा बोइरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए लगे दो ट्रैक्टर जब्त करने के विरोध में यह पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के नेतृत्व में जनपद सदस्य सुख चंद ध्रुव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को विधिवत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

Kottayam Medical College: फेफड़ों का पहला सरकारी ट्रांसप्लांट: कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ने बढ़ाया भारत का गौरव

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत में 7 आश्रित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 344 आवास का निर्माण हो रहा है। ट्रॉइवल ब्लॉक में वैध खदान न होने के कारण रेत का परिवहन स्थानीय नदी नाले से किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम के वाहन चालक ने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की, जिसे न देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी गई।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि या तो उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत रेत उपलब्ध कराया जाए या आवास निर्माण पूरा कराया जाए।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This