Monday, October 27, 2025

Andhra Pradesh Accident : आंध्र प्रदेश का भयावह हादसा – बस में आग लगने से भारी जनहानि

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 कुर्नूल । आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर के पास शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे एक प्राइवेट बस में आग लग गई। हादसे में अब तक 20 यात्री जिंदा जल गए हैं। कुछ में मृतकों की संख्या 25 बताई जा रही है।

Balrampur Murder Case : हत्या से पहले दोनों के बीच हुई बहस, आरोपी ने कई वार कर मौके पर ही किया खत्म

बताया गया है कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा एक बाइक के बस के फ्यूल टैंक से टकराने के कारण हुआ, जिससे अचानक आग भड़की। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर मौजूद है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

विशेषज्ञों ने कहा है कि इस हादसे ने सड़क और यात्री सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को उजागर किया है।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This