Monday, October 27, 2025

CISF lathi charge: रोजगार और मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर चला डंडा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

*जितेन्द्र साहू*

CISF lathi charge कोरबा, 23 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा खदान में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे।

Hyderabad Russia Ukraine Dispute: तेलंगाना की अफशा बेगम की गुहार – “मेरे पति को युद्ध से वापस लाया जाए”

यह प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किया जा रहा था। भू-विस्थापित रोजगार, पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे थे। गुरुवार सुबह जब SECL अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की कोशिश की जा रही थी, तभी स्थिति बिगड़ गई।

Bihar Police : मुठभेड़ में ढेर बदमाशों का नेपाल कनेक्शन, बिहार चुनाव से पहले खुली मोस्ट वांटेड की क्राइम कुंडली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CISF जवानों और कुछ प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी के बाद अचानक लाठीचार्ज शुरू हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बल ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जबरन लाठियां बरसाईं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास के नाम सामने आए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This