|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Bihar Police ,बिहार। राज्य में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में हुई एक मुठभेड़ में दो मोस्ट वांटेड बदमाश ढेर हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि इन बदमाशों का सीधा कनेक्शन नेपाल से था। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी सीमा पार से हथियार मंगवाते थे और बिहार में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके थे।
Crime branch constable suspended: सीसीटीवी फुटेज बना सबूत, क्राइम ब्रांच के जवान पर FIR की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों पर हत्या, लूट और फिरौती जैसे गंभीर मामलों में दर्जनों केस दर्ज थे। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले ये गिरोह किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था।
पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं जो इस गिरोह से जुड़े थे।

