|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। माओवाद प्रभावित राज्यों में नक्सलियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित देश के अन्य प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लगातार एनकाउंटर, सरेंडर और गिरफ्तारी के बाद नक्सल संगठन बौखलाया हुआ है।
17 Gamblers Arrested: 1 लाख की नकदी और ताश के पत्ते जब्त, 17 लोगों की गिरफ्तारी
इसी बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक पत्र जारी कर 24 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। इस बंद के मद्देनजर बस्तर और अन्य प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दें। सुरक्षा बलों ने यह भी बताया कि बंद की संभावना के मद्देनजर राज्यभर में कड़ी सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है।

