Monday, October 27, 2025

Bengaluru’s Dilapidated Roads : चिदंबरम बोले- दिक्कत पैसों की नहीं:काम की निगरानी की जाए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बेंगलुरु।’ की खस्ताहाल सड़कों पर बायोकॉन चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के ऑफर का कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। चिदंबरम ने कहा, ‘दिक्कत पैसों की नहीं, बल्कि काम के सही तरीके से न होने की है। सरकार को काम के ठेके के अलावा काम की निगरानी के लिए भी किसी कंपनी को ठेका देना चाहिए।’

दरअसल किरण शॉ ने 19 अक्टूबर को कहा था, “बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बिगड़ता जा रहा है। अगर सरकार सड़कों की मरम्मत नहीं कर सकती, तो मैं खुद 10 सड़कें बनवा दूंगी।”

इस पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को बेंगलुरू में एक जनसभा में कहा था कि जिन लोगों ने यहां कारोबार शुरू किया है, वे आगे बढ़े हैं। बड़ा होने के बाद, वे भूल गए हैं कि वे किस स्तर से आगे बढ़े हैं।

चिदंबरम ने सुझाव दिया, ‘ऐसे में काम की जिम्मेदारी तो ठेकेदार की होगी।। काम की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की जिम्मेदारी, निगरानी करने वाली कंपनी की होगी। अगर काम में देरी या गलती होगी तो उसका जुर्माना वही चुकाए।’

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This