Monday, October 27, 2025

कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को किया गया सम्मानित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार को “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर श्री अजीत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पमालाएं अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया।

कार्यक्रम में जिले के 12 शहीद जवानों को स्मरण करते हुए उनके अमर बलिदान को सलामी दी गई। परेड दल द्वारा “शोक शस्त्र” कर मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने शहीद परिवारजनों से भेंटकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

पुलिस स्मृति दिवस देशभर में 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन उन वीर जवानों की स्मृति में समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

Latest News

कोरबा में मुख्यमंत्री साय का अल्प प्रवास, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार की दोपहर कोरबा पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पर उतरा, जहां स्थानीय प्रशासन...

More Articles Like This