Monday, October 27, 2025

Diwali Gift Theft: वीआईपी एरिया में बड़ी चोरी: भाजपा नेता की कार से दीपावली गिफ्ट, DVR गायब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Diwali Gift Theft रायपुर, 21 अक्टूबर: राजधानी रायपुर के हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले शंकर नगर स्थित वीआईपी स्टेट में दिवाली की रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास के घर के बाहर खड़ी उनकी कार को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे दीपावली गिफ्ट पैक, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और कार का DVR कैमरा चुरा लिया।

Vishnudev Sai : दीपावली को बताया प्रकाश, सत्य और सद्भाव का प्रतीक

यह घटना सोमवार देर रात हुई, जब अधिकांश लोग दिवाली के उल्लास में व्यस्त थे। चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया और सबूत मिटाने के इरादे से DVR भी अपने साथ ले गए, जिसमें संभवतः पार्किंग एरिया के कैमरे की रिकॉर्डिंग थी।

Weather Alert on Diwali: बारिश और आंधी से सजेगी दिवाली! मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

सोशल मीडिया पर नेताओं ने जताई नाराजगी

घटना के सामने आने के बाद भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनकी कार से दीपावली गिफ्ट और दस्तावेज़ चोरी हुए हैं और DVR भी ले जाया गया ताकि कोई सुराग न मिले। इस पोस्ट के वायरल होते ही शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और पुलिस की गश्त पर नागरिकों ने रोष व्यक्त किया है।

Latest News

गिरधारी साहू का कॉल रिकार्डिंग मुझे दो बोलकर आवेदक को किया आरक्षक संदीप भोई ने टार्चर डीजीपी, एसपी से शिकायत

सरायपाली मामला जिला महासमुन्द के सरायपाली का है। पूर्व एक व्यक्ति गिरधारी साहू व्दारा कोलता समाज का अध्यक्ष हूं...

More Articles Like This