Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 18 अक्टूबर 2025/ आयुर्वेद के जनक और आरोग्य के अधिष्ठाता देव भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर जगदलपुर के कुम्हारपारा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शनिवार 18अक्टूबर को पूजा-अर्चना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर को ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ के रूप में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पूरे श्रद्धा-भाव से भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोहनीष साहू, चिकित्सक डॉ. जुगनू नेताम सहित चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने भगवान धन्वंतरि का विधि-विधान से पूजन किया और सभी ने समाज के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर आयुर्वेद के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और जनसेवा के प्रति संकल्प लिया गया, ताकि इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।