Getting your Trinity Audio player ready...
|
Zaira Wasim Marriage मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री जायरा वसीम ने शादी रचा ली है। उन्होंने अपने निकाह की खबर खुद इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा – “कुबूल है”। पोस्ट के साथ उन्होंने शौहर के साथ शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें दोनों बेहद सादगी से नजर आ रहे हैं।
जांजगीर-चांपा: नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
सादगी से रचाया निकाह, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा:
“हमारे इस नए सफर की शुरुआत के लिए दुआओं की दरकार है। अल्हम्दुलिल्लाह, मैंने निकाह कर लिया है। अल्लाह हम दोनों को अपने दीन पर कायम रखे और इस रिश्ते में सुकून और रहमत बख्शे।”
जायरा की तस्वीरों में वह पारंपरिक सूट और दुपट्टे में नजर आईं, जबकि उनके शौहर ने भी सादगी भरा कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। कोई बड़ा इवेंट नहीं किया गया, और निकाह सिर्फ करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ।
बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं जायरा
जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि फिल्मी करियर उनके ईमान और धार्मिक मूल्यों से मेल नहीं खाता। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सीमित उपस्थिति रखी और किसी भी फिल्म या पब्लिक अपीयरेंस से दूर रहीं।