Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। हिंद महासागर में भारतीय नागरिकों को ले जा रही एक नाव अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल उनकी तलाश में जुटा हुआ है।
यह हादसा शुक्रवार को मोजाम्बिक के बीरा पोर्ट के पास हुआ। भारतीय के अनुसार, इस नाव में एक टैंकर के क्रू मेंबर्स सवार थे। उन्हें रोज की तरह ऑपरेशन ट्रांसफर के लिए टैंकर पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नाव अचानक पलट गई और यह दुखद हादसा हो गया।
भारतीय दूतावास ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन और बचाव एजेंसियों की मदद से लापता नागरिकों की खोज और बचाव अभियान जारी है।