Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ की जानी-मानी अभिनेत्री मोना सेन को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम (Chhattisgarh Film Development Corporation) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
जांजगीर-चांपा: आरसमेटा में जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
मोना सेन इससे पहले भी फिल्म विकास बोर्ड में सदस्य रह चुकी हैं और राज्य में फिल्म इंडस्ट्री के प्रचार-प्रसार में उनका योगदान सराहनीय रहा है। सरकार ने उनके अनुभव और राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।
मोना सेन की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ के फिल्म कलाकारों और उद्योग से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है। उनका मानना है कि मोना सेन की अध्यक्षता में प्रदेश में फिल्म निर्माण को नई दिशा और गति मिलेगी।
राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि मोना सेन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को देशभर में नई पहचान मिलेगी और स्थानीय कलाकारों को अधिक अवसर प्राप्त होंगे।