Saturday, October 18, 2025

Chhattisgarh Government का दिवाली तोहफा: अक्टूबर माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को अग्रिम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Government रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। अब तक जहां हर माह के अंतिम दो दिनों में वेतन का भुगतान किया जाता था, वहीं इस बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम जारी करने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

इस फैसले को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्काल अमल में लाते हुए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस कदम से कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली की तैयारियों में आर्थिक संबल मिलेगा।

18 अक्टूबर को खुले रहेंगे कोषालय

सरकार ने विशेष व्यवस्था के तहत घोषणा की है कि 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी कोषालय और उपकोषालय खुले रहेंगे, ताकि वेतन भुगतान और वितरण की प्रक्रिया में किसी भी कर्मचारी को असुविधा न हो।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This