Saturday, October 18, 2025

Gujarat Cabinet Resignation: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का पुनर्गठन, संगठन और सरकार के बीच संतुलन की कोशिश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Gujarat Cabinet Resignation गांधीनगर, 16 अक्टूबर 2025| गुजरात की सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। यह कदम आगामी कैबिनेट पुनर्गठन की तैयारी के तहत उठाया गया है। अब कल, 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे, नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में आयोजित होगा।

कोरबा: वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल का निधन

नए चेहरों को मिलेगा मौका, दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैबिनेट में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी हाईकमान की रणनीति के तहत कुछ वरिष्ठ चेहरों को बाहर कर युवा और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, राज्य में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

फर्जी दस्तावेज के आधार ट्रेलर वाहन में तय सीमा से अधिक माल परिवहन करने के मामले में वाहन स्वामी एवं चालक को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस्तीफे सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सभी मंत्रियों का सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पहले से तय रणनीति का हिस्सा है।

Latest News

भारत के खिलाफ फिर भड़के पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर, दी ‘माकूल जवाब’ की धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। शनिवार को...

More Articles Like This