Sunday, October 19, 2025

ACB Action : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर लगाम, एसीबी ने दिखाई सख्ती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। ये दोनों बाबू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय, बालोद में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत थे।

Attack on Traffic Policeman: कार चालक ने बैरिकेड तोड़ा, ट्रैफिक आरक्षक को 20 मीटर तक घसीटा

सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम ने शिकायत के आधार पर छापा मारा और दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाबू अपने पद का दुरुपयोग कर मरीजों और ठेकेदारों से अवैध पैसे वसूल रहे थे।

ACB अधिकारियों ने बताया कि दोनों को तत्काल हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

स्थानीय लोग इस कार्रवाई से काफी संतुष्ट हैं और मानते हैं कि ऐसी कार्रवाइयां भ्रष्टाचार को रोकने में मददगार साबित होंगी। स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि ACB की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक संदेश जाएगा और आम जनता का सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़ेगा।

Latest News

Theft case: पुलिस जांच के घेरे में CAF जवान, चोर का पुराना साथी निकला

Theft case दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोरी के मामले में चौंकाने वाला मोड़...

More Articles Like This