Sunday, October 19, 2025

Naxalite Gun Factory: नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी, हथियार निर्माण केंद्र उजागर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Naxalite Gun Factory जगदलपुर/मलकानगिरी | 15 अक्टूबर 2025| नक्सल विरोधी अभियान के तहत ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मलकानगिरी जिले के कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट में जवानों ने नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

फर्जी दस्तावेज के आधार ट्रेलर वाहन में तय सीमा से अधिक माल परिवहन करने के मामले में वाहन स्वामी एवं चालक को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हथियारों का जखीरा बरामद

ऑपरेशन के दौरान डीवीएफ (District Voluntary Force) और सुरक्षा बलों ने मौके से कई अर्धनिर्मित बंदूकें, हथियार मरम्मत के उपकरण और निर्माण सामग्री जब्त की। इसके साथ ही तीन बारूदी सुरंगें (वजन 1 से 3 किलोग्राम तक), पांच डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर, और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए।

Bihar Elections 2025 : बिहार चुनाव 2025 BJP की दूसरी सूची जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

पुलिस के अनुसार, यह स्थान नक्सलियों के हथियार निर्माण और मरम्मत का महत्वपूर्ण ठिकाना था। बरामद विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि शेष सामग्री को जब्त कर जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया।

नक्सल नेटवर्क को झटका

मलकानगिरी पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताया है। अधिकारियों का कहना है कि जिस फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, वह नक्सलियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट का मुख्य केंद्र रही होगी। इस तरह की बंदूक फैक्ट्रियां नक्सली गतिविधियों को लंबे समय तक बनाए रखने में सहायक होती हैं।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This