Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को नगर निगम सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई,इस बैठक में विभिन्न एजेंडों को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी और महापौर संजय पांडे के बीच जमकर बवाल और बहसबाजी हुई थी। निगम सभापति से नाराज नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने महापौर संजय पांडे पर चढ़ाई कर दी थी और इस दौरान बीच-बचाव करने आए पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ और सदन में झूमा झटकी की नौबत आ गई। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने महापौर और निगम सभापति खेमसिंह देवांगन पर पक्षपात और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया था ।
आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर निगम में। नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महापौर संजय पांडे की राजनीति केवल कांग्रेस के नाम से चल रही है। कांग्रेस ने सदैव ही जनहित के मुद्दों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि निगम में महापौर भ्रामक जानकारी दे रहे हैं ,GST के लिए बुलाई गई सामान्य सभा का कांग्रेस ने बहिष्कार किया था जबकि मिनट्स में महापौर ने सर्व सम्मति से इसे पारित होना बताया है जो कि पूर्णतः गलत है। इसके अतिरिक्त कई जनहित के प्रश्नों को सदन से विलोपित भी कर दिया गया है।राजेश चौधरी ने महापौर पर नगर के विकास पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका रवैया बेहद आपत्तिजनक था इसलिए कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया था।
वहीं महापौर संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही नगर के जनहित के कार्यों से दूरी बनाई है । आज भी जब नगर के विकास के लिए चर्चा होनी थी तो कांग्रेस ने एजेंडा फाड़ कर फेंक दिया और वॉक आउट कर गए।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व की सामान्य सभा में भी कांग्रेस पार्षद दल अनुपस्थित रहा और आज वॉक आउट कर दिया। उन्होंने कहा कि नगरनिगम द्वारा विगत 7 महीनो से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है किसी भी अभियान में कांग्रेस का एक भी पार्षद शमिल नहीं हुआ । संजय पांडे ने कहा कि वह भी 10 वर्ष निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे मगर उन्होंने जनहित के कार्यों में हमेशा कांग्रेस का सहयोग किया।