Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 14 अक्टूबर 2025। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना चैतमा चौकी क्षेत्र के सुंदरा नाला के पास शाम लगभग 4 बजे हुई।
चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान के अनुसार, मृतक की पहचान उदयपुर जिले के केतमा थाना अंतर्गत उमदेवा चौकी क्षेत्र निवासी सुमन साय अगरिया (45) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी संगीता अगरिया (42) और 15 वर्षीय बेटी कृष्णा के साथ बाइक (सीजी-15-बीडब्ल्यू-5988) पर अपने रिश्तेदार के यहां से उदयपुर लौट रहे थे।
सुंदरा नाला से गुजरते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। हेलमेट पहनने के बावजूद सुमन साय को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुईं।
घटना के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल मां-बेटी को तुरंत पाली अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्यूरी भेजा।