Monday, October 20, 2025

Attack On Journalist: पत्रकार पर फावड़े से हमला, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Attack On Journalist बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 14 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पत्रकार पर जानलेवा हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित यदुनंदन नगर में सोमवार को एक स्वतंत्र पत्रकार पर उस समय फावड़े से हमला कर दिया गया जब वह सड़क निर्माण कार्य की रिकॉर्डिंग कर रहा था। हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा – हर वर्ग हो रहा है पीड़ित और प्रताड़ित

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्रकार सड़कों की खुदाई और पाइपलाइन बिछाने के काम में कथित अनियमितताओं को उजागर करते हुए लाइव वीडियो बना रहा था। तभी एक व्यक्ति अचानक फावड़ा लेकर उस पर हमला कर देता है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सुनील वाधवानी के रूप में हुई है। पीड़ित पत्रकार के अनुसार, पहले आरोपी ने गाली-गलौज की और फिर उस पर फावड़े से वार किया। इसके अलावा, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की पत्नी ने उसे धमकी दी और कहा कि यदि उसने मामले को आगे बढ़ाया तो उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फंसा दिया जाएगा।

सेप्टेम्बर में खुदरा महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर, घटकर 1.54%

हमले की पुष्टि करते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया, “पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी सुनील वाधवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास), 506 (धमकी देना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।”

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This