Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती:- दीपावली से पूर्व SJR टीम कटघोरा/सक्ती ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के बीच खुशियां बाँटी। टीम ने रेनकोल, घूईचूहा, बुढ़नपुर,पनारी, रिवापाली स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाई, फटाके, दिया-बाती, तेल, लाई, पताशा आदि सामग्री वितरित की।
इस सेवा कार्य में जब बच्चों को दीपावली का उपहार मिला तो उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक उठा। बच्चों की मुस्कान देखकर उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा — “असली दीपावली तो वही है जहाँ किसी के जीवन में रोशनी फैलाई जाए।”
इस नेक पहल में प्रमुख रूप से राहुल अग्रवाल (प्रियंका), कालू (रघुनाथ), शुभम अग्रवाल (ठेकेदार), सौरभ उपाध्याय, रिटायर्ड कृषि अधिकारी रोशन पटेल,जितेंद्र साहू तथा सहयोगी दानदाताओं नटराज होटल से (मिठाई) और अमन गर्ग (जयभगवान) तेल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटू राठौर, गप्पू राठौर, मनोज यादव, हितेश राठौर(पोरथा), सौरभ उपाध्याय, रवि चंद्रोशा, शिल्पा चंद्रा, भुवन राठौर(सरहर) गोविंद जांगड़े,राजेश देवांगन,सोनू, का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
SJR टीम के द्वारा सर्वत्र रम्यते “सेवा व परोपकार के संकल्प” की भावना से यह कार्य किया गया। टीम ने कहा कि –
> “किसी के जीवन में मुस्कान लाना ही हमारी सबसे बड़ी दीपावली है।