Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पहल पर गाजा में दो साल से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत इजरायल और हमास दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर सहमति जताई।
इस समझौते के तहत हमास ने बचे हुए इजरायली बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में 7 बंधकों को मुक्त किया गया, जबकि बाकी 13 बंधकों को आज रिहाई के लिए तैयार किया गया है। हमास ने आज सुबह इन 20 बंधकों की लिस्ट जारी की।
इसी दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इजरायल दौरे पर पहुंचे हैं। यह दौरा शांति प्रक्रिया को मजबूत करने और दोनों पक्षों के बीच भरोसा कायम करने के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है।