Monday, October 20, 2025

बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज का दशहरा मिलन कार्यक्रम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर । बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज बस्तर संभाग द्वारा दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि . सुकमा जमींदार व बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के संरक्षक कुमार जयदेव के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।समाज के कार्यक्रम में बस्तर संभाग के समस्त जिलों से समाज के लोग शामिल हुए इस दौरान मुख्य अतिथि कुमार जयदेव ने समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्तर के सबसे पुराने समाजों में एक बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज है । रियासत काल से बस्तर की समस्त परंपराओं में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है ।परंतु पिछले कुछ वर्षों से समाज में बिखराव की स्थिति बनी रही, जिसे समाज गठन के पश्चात एक सूत्र में पिरोने का काम किया गया । और आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि समाज अब मजबूत संगठित हो चुका है ।समाज के बच्चे अब शिक्षा खेल सहित अन्य विधाओं में नाम रोशन कर रहे हैं । दंतेवाड़ा जिले की तीन
छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीत कर साबित कर दिया है कि समाज के होनहार भी किसी से काम नहीं ,,कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का सम्मान किया गया ।वहीं कार्यक्रम में समाज के द्वारा संरक्षक कुमार जयदेव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

दशहरा पर्व के दौरान उनकी गैरमौजूदगी रही चर्चा का विषय

मुख्य अतिथि कुमार जयदेव से पत्रकारों ने जब पूरे दशहरा में उनकी गैर मौजुदगी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब कमल चंद भंजदेव बहुत छोटे उम्र के रहे तब उनको आगे लाने और पूजा अर्चना मे उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हुए सदैव साथ रहे, चुंकी वे अब बड़े हो गए हैं,उनकी महत्वाकांक्षा बदल चुकी है, अब वे राजा होने का दावा कर रथ पर चढ़ना चाहते है।
कुमार जयदेव ने स्पष्ट कहा अब प्रजातंत्र है राजतंत्र नहीं है, वे शासन प्रशासन और संविधान को मानने वाले व्यक्ति है , गैर संवैधानिक किसी भी विषय पर उनका स्पष्ट अभिमत है ,, इसी कारण है कि वे इस वर्ष पूरे दशहरा पर्व नदारद रहे ,परंतु विदाई के दिन माता की डोली विदाई पर उन्होंने पूजा अर्चना की और ससम्मान विदाई मे शामिल रहे ।
कार्यक्रम के उपरांत आए हुए समाज के समस्त जनों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।
.समाज के संभागीय अध्यक्ष योगेश्वर ठाकुर ने बताया कार्यक्रम की संपूर्ण मार्गदर्शन कुमार जयदेव के निर्देश पर किया गया । श्री ठाकुर ने कहा कार्यक्रम को बेहतर और सफलता पूर्व संपन्न करने में कुमार जयदेव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This