Monday, October 20, 2025

Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप से बच्चों की मौतें, जांच के घेरे में सरकार और सिस्टम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Cough Syrup  चेन्नई | 13 अक्टूबर 2025| मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चेन्नई में कंपनी के सात ठिकानों सहित ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की।

Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम आवास योजना में छत्तीसगढ़ ने किया कमाल, देश में हासिल किया पहला स्थान

 किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी?

ईडी की टीमों ने एक साथ श्रीसन फार्मा के कार्यालय, गोदाम, निर्माण इकाई और निदेशकों के आवास पर कार्रवाई की। साथ ही, तमिलनाडु औषधि नियंत्रण कार्यालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों के घरों को भी तलाशी के दायरे में लिया गया।

 मौत की वजह: किडनी फेल

हाल ही हफ्तों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो रही थी। यह सिरप श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित किया जा रहा था।

Samajwadi Party : आजम खां की सुरक्षा बहाल, वाई कैटेगरी के कवर में रहेंगे समाजवादी पार्टी के नेता

 मासूमों की मौत पर उठे सवाल
यह मामला केवल एक फार्मा कंपनी की लापरवाही नहीं, बल्कि दवा नियामक व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है। सवाल यह है कि घातक दवाओं की जांच और नियंत्रण व्यवस्था इतनी ढीली कैसे हो सकती है?

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This