Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर महासमुंद पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन “निश्चय” के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई की। जिलेभर में गठित 17 टीमों ने 25 स्थानों पर दबिश देकर कुल 15 आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
“ऑपरेशन निश्चय” (NISCHAY – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society) का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाना, सघन जांच करना, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना और युवाओं व समाज को सुरक्षित भविष्य देना है।
कार्रवाई में बड़ी जब्ती
-
NDPS एक्ट : 04 प्रकरण दर्ज, 07 आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने 9.50 किलो गांजा, 10 ट्रामाडोल कैप्सूल, 48 एम्पुल इंजेक्शन और 16 सिरिंज जब्त किए।
-
आबकारी एक्ट : 03 मामलों में 03 व्यक्तियों से 34 लीटर अवैध शराब जब्त।
-
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही : 05 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई।
-
वारंट तामिली : 02 वारंट (1 गिरफ्तारी वारंट, 1 स्थायी वारंट) तामिल।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में नशे के छोटे पैडलर्स और अवैध शराब कारोबारियों पर सीधा प्रहार है। अभियान के दौरान मिली सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्यवाहियां और भी तेज की जाएंगी।