Getting your Trinity Audio player ready...
|
Mallikarjun Kharge : आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की मौत के मामले में अब राजनीति भी गर्माने लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी पत्नी अमनीत कौर को एक पत्र लिखते हुए गहरी संवेदना जताई है और न्याय की मांग उठाई है। खरगे ने पत्र में लिखा, “यह बेहद शर्मनाक है कि आज भारत चांद पर झंडा गाड़ चुका है, लेकिन एक ईमानदार अधिकारी के परिवार को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”
Raipur Conversion Case : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस कर रही जांच
खरगे ने अपने पत्र में कहा कि अमनीत कौर ने जिस साहस के साथ अपने पति के लिए आवाज उठाई है, वह देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी इस मामले को संसद और अन्य मंचों पर उठाएगी, ताकि प्रशासनिक प्रणाली में न्याय और पारदर्शिता कायम रहे।
गौरतलब है कि आईपीएस पूरन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने देशभर में सवाल खड़े कर दिए थे। उनकी पत्नी अमनीत लगातार मामले की CBI जांच की मांग कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी न्याय के लिए अभियान चला रही हैं।खरगे की इस चिट्ठी के बाद अब यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कई विपक्षी नेता और सोशल मीडिया यूजर्स भी सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।