Getting your Trinity Audio player ready...
|
डभरा (सक्ती)। आरकेएम पावर प्लांट हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा, आश्रितों को कंपनी में नौकरी और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा व बेहतर अस्पताल में इलाज कराने की मांग की है।
डॉ. महंत ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए और सुरक्षा उपाय मजबूत किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो। साथ ही उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में लिफ्ट टूटने से 10 श्रमिक घायल हुए थे। इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्लांट प्रबंधन के 8 जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।