Wednesday, January 21, 2026

Ayodhya cylinder blast : सीएम योगी समेत नेताओं ने जताया शोक, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

Must Read

अयोध्या। पगलाधारी गांव में हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

हादसे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह ने भी शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This