Sunday, October 19, 2025

जीत सिंह एटक दीपिका के बने अध्यक्ष सचिव पद की जिम्मेदारी ली विनोद ने

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गेवरा दीपिका :-एसईसीएल दीपका एरिया मे संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के अध्यक्ष जीत सिंह के हाथों कमान वही विनोद यादव को संगठन में एरिया सचिव की पद की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि कोषाध्यक्ष आरएन राजवाड़े होंगे प्रगति नगर स्नेह मिलन भवन मे आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने नए पद अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कोयला कर्मियों के मुद्दे को लगातार प्रबंधक के समक्ष उठाने और संगठन में सक्रियता बनाए रखने वाले कार्यकर्ताओं को दीपिका एरिया एटक में के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंप क्षेत्रीय सम्मेलन में एटक के केंद्र महामंत्री अजय विश्वकर्मा केंद्र कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक उपाध्याय व गेवरा एरिया अध्यक्ष एलजी अघरिया ने नामो की घोषणा की सत्येंद्र कुमार मिश्रा दीपिका एरिया में संगठन में कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे साथ ही एरिया उपाध्यक्ष मनमीत सिंह स्वर्णकार प्रदीप कुमार महतो भारत लाल साहू बनाए गए सह सचिव वाइके द्विवेदी, एलबी यादव बुद्धेश्वर देवांगन सतीश तिवारी नियुक्त किए गए साथ ही सम्मेलन में दीपिका एरिया के पूर्व क्षेत्र सचिव एसके त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेट का सम्मानित किया गया

Latest News

Deadly Attack: बंजारी बाबा उर्स में विवाद, युवक पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Deadly Attack रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसक...

More Articles Like This