Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार वह अपने एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, हाल ही में दीपिका ने पति रणवीर सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं।
एक ओर फैंस दीपिका की ड्रेसिंग स्टाइल और लुक की तारीफ कर रहे हैं और इसे उनके कैरेक्टर प्रेप या फोटोशूट का हिस्सा बता रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि दीपिका ने अचानक हिजाब क्यों पहना।
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो किसी ब्रांड प्रमोशन या फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी दीपिका पादुकोण प्रभास की फिल्मों ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर किए जाने की खबरों को लेकर विवादों में रही थीं। अब उनके हिजाब लुक ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।