Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव :- जल संरक्षण को लेकर शिव सेना द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी पहले चरण में ज्ञापन सौंपा जाएगा और बारिश का पानी को रोकने की मांग की जाएगी ताकि गर्मी के दिनों में पीने की पानी एवं जीव जन्तु एवं आम जनता को परेशानी न हो !
किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव/शिव सेना प्रदेश सचिव कमल सोनी, दिनेश ताम्रकार, मनीष तिवारी, शोभा शकंर त्रिपाठी, आकाश सोनी ने कहा कि प्रदेश में जल संरक्षण बढ़ाने गांव गांव में स्थित बरसाती नाला में पानी रोकने लाखों की संख्या में स्टाप डेम नदी बढ़े नाले में एनीकेट का निर्माण किया गया है ताकि गर्मी के दिनों में पानी रूके और जल स्तर बढ़े लेकिन ऐ बढ़ी दुर्भाग्य की बात है बारिश थमनें वाला है लेकिन बरसाती नाले में स्थित स्टाप डेम का पानी रोकने कड़ी शटर नहीं लगाई जा रही जो एनीकेट है गेट खराब है इस लिए सारा पानी बह रहा है गांव गांव स्थित छोटे छोटे बांध का हाल बेहाल है शिव सेना पदाधिकारियों ने कहा कि जल संरक्षण के लिए कोई ठोस योजना अभी तैयार नहीं की गई और गर्मी के दिनों में घड़ियाल की आंसू रोया जाएगा बोर खनन में प्रतिबंध किसानों का पंप काटने धान के फ़सल पर रोक लगाने जैसे आम जनता को परेशान करने जैसा कदम उठाया जाएगा!