Sunday, October 19, 2025

नाबालिक लड़की का अपहरण करने में सहयोग करने वाला सह आरोपी कार सहित गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पूर्व मे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर फरार सह आरोपी के विरुद्ध धारा 193(9) बीएनएसएस के तहत चालान पेश कर फरार आरोपी बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 वर्ष ग्राम अकलसरा थाना बाराद्वार का लगातार पतासाजी किया जा रहा था

—- जप्ती – घटना मे प्रयुक्त मारुति सुजुकी सफेद रंग का फ्रांक्स कार क्रमांक cg 11 bk 0309 कीमती = 8,00,000/₹

नाम गिरफ्तार आरोपी:- बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 साल साकिन अकलसरा सराय थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)

घटना का विवरण:-
प्रार्थी द्वारा दिनांक 28.04.2025 को थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है कि
मामला नाबालिक लड़की का होने से संवेदन शीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार ग्राम फुटेरा कला चौकी फुटेरा कला थाना बटियागढ़ जिला दमोह मध्य प्रदेश से अपह्रता बालिका को आरोपी हेमलाल भारद्वाज पिता स्वर्गीय घासीराम भारद्वाज उम्र 23 साल साकिन गाडामोड़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती के कब्जे से बरामद कर अपह्रता बालिका की मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण मे धारा 87,64,3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 04 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर प्रकरण मे आरोपी हेमलाल भारद्वाज के विरुद्ध विवेचना कार्यवाही पूर्ण होने से मूल चालान पेश किया जाकर सह आरोपी के विरूद्ध धारा
193(9) बीएनएसएस के तहत विवेचना जारी रखकर फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 08.10.2025 को जरिये मुखबीर सूचना पर फरार आरोपी बसंत कुमार टंडन के सकूनत ग्राम अकलसरा में दबिश देकर आरोपी बसंत कुमार टंडन को अभिरक्षा मे लेकर थाना लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी सफेद रंग का फ्रांक्स कार क्रमांक cg 11 bk 0309 कीमती = 8,00,000/₹ को जप्त कर आरोपी बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 साल साकिन अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाए जाने से दिनांक 08/10/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद, प्र.आर. परमानन्द घृतलहरे , अश्वनी जायसवाल, आरक्षक राजेन्द्र कुर्रे, कमलेश कुमार धारिया, राजेश यादव, म.आर. गुरबारी दिनेश द्वारा किया गया है

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This