Thursday, January 22, 2026

कोरबा की छात्रा लखनी साहू को राष्‍ट्रपति ने दिया सम्‍मान

Must Read

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की छात्रा लखनी साहू को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. लखनी साहू शासकीय पीजी कॉलेज, कोरबा की NSS स्वयंसेविका हैं, जिन्हें MY BHARAT NSS राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23) से नवाजा गया है. उन्होंने यह सम्मान प्राप्त कर राज्य और जिले का मान बढ़ाया है. लखनी ने निस्वार्थ सेवा, समर्पण और कर्मनिष्ठा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी की. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे राज्य में हर्ष का माहौल है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी लखनी साहू को X (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ की बेटी देश का गौरव! समर्पण, सेवा और कर्मनिष्ठा से लखनी ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगी. यह सम्मान छत्तीसगढ़ की प्रतिभा और NSS कार्यकर्ताओं के जज़्बे को दर्शाता है.

    Latest News

    Negligence In Welcoming leaders : नेताओं के स्वागत में छात्रों को खड़ा कराना पड़ा भारी, हेड मास्टर सस्पेंड; शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई

    सूरजपुर। जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में विद्यार्थियों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में शिक्षा...

    More Articles Like This