Getting your Trinity Audio player ready...
|
कांकेर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। कांकेर की सड़कों पर एक युवक और युवती को चलती स्कूटी पर खुलेआम अश्लीलता करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
कलेक्टर श्री हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में की विकास कार्यों की गहन समीक्षा
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है, जबकि लड़की उसके सामने बैठी हुई है। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में हैं और बीच सड़क पर बेखौफ होकर ‘रोमांस’ कर रहे हैं। स्कूटी तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ रही है, जिससे न सिर्फ उनकी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।
कानून और सुरक्षा की अनदेखी
यह घटना सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता (Public Nuisance) और यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है। चलती गाड़ी पर इस तरह की हरकतें करना न केवल सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। जानकारी के अनुसार, कांकेर कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर स्कूटी नंबर और कपल की पहचान करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि युवक-युवती की पहचान होते ही उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने, लापरवाही से वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में पहली बार इस तरह का खुलेआम मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से बचें।