Thursday, January 22, 2026

Balod : बालोद में बड़ी वारदात: लिफ्ट देने वाले युवक को लूटा गया।

Must Read

बालोद (छत्तीसगढ़)। जिले के गुरुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवक को अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। जिस शख्स को उसने मदद के तौर पर लिफ्ट दी, उसी ने मौका देखकर उसे डराया और उससे नकदी व वाहन लूट लिया।

bharatmala scam: छत्तीसगढ़ के भारतमाला मुआवजा घोटाले में अब केंद्र की बड़ी कार्रवाई संभव

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, यह घटना देवरानी जेठानी नाला के पास हुई। पीड़ित युवक अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी उसने एक व्यक्ति को लिफ्ट दी। रास्ते में लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने युवक को चाकू से हमला करने की धमकी दी और उसे डराया।

लूट की वारदात:

  • आरोपी युवक ने चाकू के बल पर पीड़ित से ₹9,000 नकद लूट लिए।
  • इसके बाद, आरोपी युवक पीड़ित की मोटरसाइकिल भी छीनकर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित युवक ने तत्काल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गुरुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द लुटेरे को गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों को अनजान लोगों को लिफ्ट देने के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This