Getting your Trinity Audio player ready...
|
coal block protest कोरबा | 6 अक्टूबर 2025| कोरबा जिले के ग्रामीणों ने विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पश्चिम बंगाल की रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड को कमर्शियल माइनिंग के लिए आवंटित इस कोल ब्लॉक के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा और 725 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की।
आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
क्या है ग्रामीणों की मांग?
ग्रामीणों का कहना है कि यह खनन परियोजना घने जंगल, कृषि भूमि और जैवविविधता के लिए गंभीर खतरा है। यदि परियोजना लागू होती है, तो न केवल सैकड़ों पेड़ काटे जाएंगे, बल्कि ग्रामीणों की जीविका और पारंपरिक वनाधिकार भी प्रभावित होंगे।
जंगल कटने का खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि जिस क्षेत्र को खनन के लिए चुना गया है, वह वन संपदा से भरपूर है और वहां कई आदिवासी व किसान परिवार पीढ़ियों से बसे हुए हैं। कोल ब्लॉक के संचालन से पर्यावरण असंतुलन, जलस्रोतों पर प्रभाव और स्थानीय जनजीवन पर संकट पैदा होगा।