Sunday, October 19, 2025

public relations department promotion: जनसंपर्क विभाग में 6 अधिकारियों को प्रमोशन, उपसंचालक बनाए गए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

public relations department promotion रायपुर | 7 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। विभाग में कार्यरत 6 सहायक संचालकों को पदोन्नति देकर उपसंचालक बनाया गया है। इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, पदोन्नति के बाद भी सभी अधिकारियों की वर्तमान पोस्टिंग यथावत रखी गई है।

urla knife attack: उरला में होटल संचालक पर चाकू से हमला, बदमाशों ने लूटी नकदी और मोबाइल

प्रमोशन सूची में कौन-कौन शामिल?

विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिन 6 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, वे लंबे समय से विभाग में सेवा दे रहे थे और पदोन्नति की प्रतीक्षा में थे। शासन ने उनके कार्य और अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

चोरी के बाद जंगल में छिपाए पैसे-सोने, चोर और दो नाबालिग गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पकड़े आरोपी को पीटा

पदोन्नति, पर स्थानांतरण नहीं

अक्सर पदोन्नति के साथ तबादला भी किया जाता है, लेकिन इस बार शासन ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी की पोस्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे अपने पूर्व के पदस्थापना स्थल पर ही नवीन पदनाम के साथ कार्य करते रहेंगे।

Latest News

Murder in old enmity: पुरानी दुश्मनी ने ली जान, पंचायत भवन के सामने युवक की हत्या

Murder in old enmity बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 18 अक्टूबर 2025। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटियापाटी में शुक्रवार की...

More Articles Like This