Monday, October 20, 2025

डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार, पिस्तौल और चाकू बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर। पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस, सब्बल, चाकू और नकाब बरामद हुए हैं। आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राहुल अग्रवाल निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंड्री रोड जांजगीर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 5 अक्टूबर की रात 2:00 बजे दुकान के शटर तोड़ने की आवाज सुनकर वह अपने पिता के साथ बाहर गया। इस दौरान तीन नकाबपोश व्यक्ति शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। बाप-बेटे को देखकर तीनों आरोपी वहां से भाग गए।

राहुल अग्रवाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग टीम अलर्ट हुई और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने दो साथियों को हथियार बेचने वाले के रूप में बताया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी करने की नीयत से रात में घूम रहे थे और अपने पास पिस्तौल व कारतूस रखा हुआ था। थाना जांजगीर में प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Latest News

Gambling Raid: पुलिस रेड के बाद युवक की मौत, थाने में तोड़फोड़ और हिंसा

Gambling Raid सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार रात एक जुआ रेड के...

More Articles Like This