Getting your Trinity Audio player ready...
|
सकर्रा सुलौनी सोनादुला से जैजेपुर सलनी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य सन 2013 मे आरंभ किया गया था।परन्तु कटारी सुलौनी के किसानो को उचित मुआवजा लोकनिर्माण विभाग के द्वारा आज तक नही देने कारण यह कार्य बीच मे रोक दिया।किसान बार बार विभाग के अधिकारीयो एव एस डी एम सक्ती को निर्माण कार्य को कराने के लिए पत्र देते रहे। लगभग बारह वर्ष हो जाने के पश्चात क्षेत्र के निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियो ने सिर्फ आस्वासन देते रहे।और इसका फायेदा निर्माण कार्य का ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने उठाया।देखना यह है भाजपा के कार्यकाल 2013 मे और अभी भी है ।भाजपा का सबका साथ और सबका विकास के आधार पर यह सडक निर्माण को पूरा होने पर क्षेत्र के आम जनता को बहुत ही आवागमन के लिये सुविधा होगी।इस समस्या को देखते हुये ग्रामवासी रामचरण गबेल और शिक्षक ग्रथ कर्ष ने फावडा लेकर जर्जर सडक को समतल करने जुट गये है।यह काम रोज का है जिन्होंने अपना श्रमदान देकर जिले के शासन प्रशासन एव सरकार मे बैठे विधायक मंत्रियो को बता दिया कि जनहित मे कोई भी बाधा नही बन सकता।विभाग के अधिकारी एव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौन है।
ग्रामवासियो का कहना है कि शीघ्र इस सडक का निर्माण नही कराने एव किसानों को मुआवजा देने के सबंध मे आने वाले माह मे सकर्रा मुख्य मार्ग पर एक दिवसीय धरने पर बैठाने के लिये क्षेत्रवासी हजारों की संख्या मे तैयार रहेगे।