Getting your Trinity Audio player ready...
|
आमनदुला- जिला सक्ति अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम आमनदुला में हर वर्ष की भांति विराट दशहरा महोत्सव, रावण दहन, एवं भव्य मेला का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर 2025 दिन- शुक्रवार को किया जा रहा हैं जिसके साथ ही साथ लोक कला मंच प्रस्तुति का आयोजन किया गया हैं, जिसमें भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे ग्राम के सिरसागढ़ पारा से मंडी प्रांगण दशहरा स्थल तक निकलेगी, रावण दहन के पश्चात लोककला मंच का आयोजन होगा, ये हमारे ग्राम एवं क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं इस विराट दशहरा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधानसभा के सम्मानीय विधायक माननीय रामकुमार यादव जी एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष माननीय कवि वर्मा जी उपस्थित रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोना एकलव्य चंद्रा जी (जिला पंचायत सदस्य सक्ति), रितेश साहू जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा), बसंती आनंद दास महंत जी (जनपद सदस्य), मुंशी रात्रे (सरपंच प्रतिनिधि नवागाँव) जी उपस्थित रहेंगे | अध्यक्षता श्रीमती चित्ररेखा सूरज काठे (सरपंच आमनदुला) जी करेंगी आयोजक कर्ता उपसरपंच, समस्त पंच एवं समस्त ग्रामवासी आमनदुला हैं