Thursday, January 22, 2026

अनुनय कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

Must Read

शक्ति नगर में संचालित अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।यह रैली महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में व शिक्षा विभाग के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निर्देशन में किया गया था। यह रैली शक्ति नगर की अनुनय कॉन्वेंट स्कूल से प्रारंभ होकर हटरी चौक, हॉस्पिटल मेन रोड, कचहरी चौक, महामाया रोड होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अस्पताल चौक और कचहरी चौक में नृत्य व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई की विद्यार्थी एवं परिवार के सदस्य सप्ताह में 2 घंटे अवश्य स्वच्छता हेतु समय देंगे।इस रैली में “आवाज उठाओ गंदगी मिटाओ” “हम सब का एक ही नारा , साफ सुथरा हो देश हमारा” ” मेरा शहर साफ हो, इस में हम सबका हाथ हो” “स्वच्छ और स्वस्थ भारत, ही बनेगा विकसित भारत” आदि नारों से पूरा शहर गूंज उठा . नुक्कड़ नाटक व नृत्य में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम- कशिश गबेल, हिमानी देवांगन, निकिता कुर्रे, लावण्या तान, श्रुति राठौर, लियाँशु चंद्रा ,प्रेरणा साय ,स्तुति मिंज, श्रेया चक्रधारी, वैदेही श्रीवास, स्वाति जायसवाल, भगवती पटेल, रिया सोनी, यामिनी देवांगन, ओजस, योगेश देवांगन, प्रथम राठौर, तिशा साहू, दिशा टंडन, आल्या अंजुम, प्रियदर्शी पैकरा, विद्या श्याम, अंशी जायसवाल, दीप्ति पटेल, सान्या बारेठ, मिथलेश जायसवाल, चित्रलेखा चंद्रा। कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग तथा संस्था से अपर्णा बस अजय प्रजापति मयंक साहू शैलेंद्र डांसल मधुलता सोनी उमा पटेल सीमा पटेल एकता पटेल ममता देवांगन एवं संस्था के समस्त स्टाफ का योगदान रहा. संस्था प्रमुख योगेश साहू ने बताया की स्वच्छता का संदेश पहुंचाने में यह रैली अत्यधिक सफल रही.

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This