Wednesday, January 21, 2026

Sitapur Road Accident : सीतापुर रफ्तार का कहर, ट्रक ने ऑटो को रौंदा महिला और किशोर की दर्दनाक मौत

Must Read

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार महिला और किशोर की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दो लोगों की हुई मौत

यह पूरा मामला जिले के सकरन थाना क्षेत्र का है। महाराजगंज इलाके के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार एक महिला और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऑटो में सवार एक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि मृत किशोर की पहचान 16 वर्षीय राहुल पुत्र रामचंद्र निवासी लहरपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद ट्रक पुलिया पर जा अटका।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This