Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शनिवार को ब्राजील और कोलंबिया समेत चार दक्षिणी अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। कांग्रेस के अनुसार इस दौरे के दौरान राहुल गांधी वहां के राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें कुछ शासन प्रमुख स्तर के नेता भी शामिल हैं।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी का उद्देश्य विश्वविद्यालयों के छात्रों, उद्योग और व्यापार जगत के प्रमुख लोगों से सीधे संवाद करना भी है। कांग्रेस ने कहा कि इस यात्रा की जानकारी इसलिए साझा की गई है ताकि विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे अटकलबाजी और दुष्प्रचार पर विराम लगाया जा सके।