Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें रिलीज के समय वह सफलता नहीं मिलती जिसकी वे हकदार होती हैं। हालांकि, समय के साथ वही फिल्में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं और क्लासिक के तौर पर याद की जाती हैं।
ऐसी ही एक फिल्म 10 साल पहले बड़े पर्दे पर आई थी। यह फिल्म सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर थी, जिसकी कहानी और किरदारों ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ी और अब यह टॉप रेटेड मूवीज की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।
आज भी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों को इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।