Thursday, January 22, 2026

CG Accident : दर्शन से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत

Must Read

डोंगरगढ़: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक पिकअप और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

सोनम वांगचुक पर NSA लगा, अरेस्ट कर जोधपुर जेल भेजा:लेह में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे यह हादसा ग्राम मुंदगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक भिलाई के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन हादसे से गहरे शोक में हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने राहगीरों और वाहन चालकों को सुरक्षित गति बनाए रखने और सड़क नियमों का पालन करने की चेतावनी भी जारी की है। यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करता है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This