Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली, 26 सितंबर। मुंगेली पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पथरिया पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गुम हुई एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन में पथरिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
तलाशी के दौरान पता चला कि बच्ची बिना बताए बुआ के घर बिलासपुर जा रही थी और रास्ता भटक गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित ढूंढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द किया।
अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस टीम के प्रयासों के लिए आभार जताया।
इस सफलता में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी
-
सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर
-
आर. राजीव पटेल
-
आर. विनोद बंजारे
-
म.आर. सीनू सूर्यवंशी