Thursday, January 22, 2026

उरगा थाना क्षेत्र: उपद्रवियों ने इक्को और 2 बाइक में लगाई आग, गांव में फैली सनसनी

Must Read

तिलकेजा, कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात उपद्रवियों ने इक्को वाहन और 2 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। यह वारदात उस समय हुई जब पूरा गांव गहरी नींद में था।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े और लपटों और धुएं को देखकर हालात की गंभीरता को समझा। वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि आगजनी में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि यह घटना गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है।

इस आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण अभी भी सहमे हुए हैं और गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

इस मामले की जांच उरगा थाना पुलिस कर रही है और आरोपियों की पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This