Friday, March 14, 2025

NEET-NET समेत बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में होंगे बदलाव

Must Read

दिल्ली ,केंद्र की मोदी सरकार ने NEET-NET समेत अन्य नेशनल एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नेशनल एंट्रेंस एग्जाम में कई बदलाव करने जा रही है। पेपर लीक  के चलते केंद्र सरकार व्यापक बदलाव करने का फैसला लिया है। पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में पैनल ने बदलाव की रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।

भारत सरकार राधाकृष्णन समिति की सिफारिशों के आधार पर बिना किसी गड़बड़ी और एरर लेस प्रवेश परीक्षाओं के लिए सुधार लागू करने जा रही है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकारों से नए सुधारों का समर्थन करने का आग्रह किया है, जनवरी में प्रवेश परीक्षाओं में सुधार शुरू किए जाएंगे।

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में नेशनल एंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ियों को कम करने के उद्देश्य से आगामी सुधारों की घोषणा की है, जो जनवरी में लागू होने वाले हैं। इस पहल के केंद्र में राधाकृष्णन समिति की सिफारिशें हैं, जिसे परीक्षा की अखंडता के बारे में चिंताएं उठने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की प्रक्रियाओं और सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए स्थापित किया गया था।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने कहा, “राधाकृष्णन समिति ने अपनी सिफारिशें दी हैं और इसे लागू करने के लिए राज्यों का सहयोग की जरूरत है. मैंने इस मामले में सभी से अपील की है, खासकर प्रवेश परीक्षाओं के संबंध में. मैंने सभी राज्य सरकार के शिक्षा सचिवों से अपील की है. आगामी वर्ष के लिए एक नई प्रवेश परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी. पिछले साल के अनुभवों के आधार पर, सरकार ने कई सुधार पेश किए हैं.”

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This