Getting your Trinity Audio player ready...
|
Boyfriend-Girlfriend Affair : अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ तेलाई कछार निवासी एक शादीशुदा युवक आधी रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पुहपुटरा गांव पहुंचा। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे घर में ही पकड़ लिया।
परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, दोनों प्रेमियों को एक साथ बांधकर घर में रखा गया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया।
बताया जा रहा है कि युवक और महिला दोनों पहले से शादीशुदा हैं, बावजूद इसके उनके बीच प्रेम संबंध बने हुए थे। शादी के बाद भी दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे।
घटना के बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुँची थी, लेकिन चूँकि दोनों पक्षों से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए मामला आगे नहीं बढ़ा।