Sunday, October 19, 2025

गांधी मैदान की दुर्दशा को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

एंकर-बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के एक मात्र फ्लड लाइट क्रिकेट मैदान , गांधी मैदान में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने आज निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गांधी मैदान की दशा जल्द ही नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।

दरअसल शहर का एतिहासिक मैदान गाँधी मैदान जिसे हाता ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता हैं , उसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है , मैदान में पानी और कचरे का अंबार लगा हुआ है, मैदान को जगमगाने वाली लाइटें भी खराब हो रही हैं ।जिससे शहर के खेल प्रेमियों में भी रोष है।

उप नेताप्रतिपक्ष कोमल सेना ने कहा मैदानों में व्यवस्था बनाते हुए आम जनता को उसका लाभ जल्द मिले और रखरखाव समय के साथ की जाए ।

उपरोक्त विषय पर नगर निगम में उपस्थित हो कर कांग्रेसी पार्षदो एवं पदाधिकारियों सहित ज्ञापन दिया गया और आगामी उचित कार्यवाही एवं व्यवस्था बनाने अनुरोध किया गया
जनहित के मुद्दों पर जल्द कार्यवाही हो.. न होने पर उचित आंदोलन की चेतावनी उप नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेसी पदाधिकारियों द्वारा दी गई

ज्ञापम सौंपने के दौरान उपस्थित साथी गण संगठन महामंत्री एवं पार्षद प्रवीण चंद भंजदेव वार्ड न 1 शेख जाहिद, मदन मोहन मालवीय वार्ड पार्षद सूर्या पानी ज़ी, यूथ कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष संदीप दास, ज़िला महासचिव यूथ कांग्रेस तरणजीत सींग रंधावा, यूथ कांग्रेस नेता उस्मान रज़ा एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहें।

 

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This